India tour of Srilanka: Aakash Chopra named Shikhar Dhawan as Captain | Oneindia Sports

2021-05-12 1,116

Team India को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है, टीम इंडिया वहां तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, इस दौरे पर टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी जिनमें Virat Kohli, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah, जडेजा, शमी जैसे खिलाड़ी नहीं जाएंगे, क्योंकि टेस्ट चैंपियनशीप में भाग लेने टीम 2 जून को ही इंग्लैंड रवाना हो जाएगी और वहां 18 जून से टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में खेलेंगे इसके बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे, अब टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भारत की बी टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी ये तो तय है, लेकिन कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर जा सकते हैं इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कॉमेंटेटर Aakash Chopra ने इस सीरीज को लेकर अपनी फेवरेट 17 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है।


Team India is scheduled to tour Sri Lanka in July, Team India will play a three-match ODI series and five T20 matches there, on this tour, the players of Team India including Kohli, Rohit,Bumrah, Jadeja, Shami Will not go, because the team participating in the WTC will leave for England on June 2 and will play in the final of the Test Championships from June 18, followed by the Test series against England from August 4, now the absence of many senior players of the team. Aakash Chopra has given this His favorite 17-member Indian team has been selected for the series.

#IndiatourofSrilanka #AakashChopra #ShikharDhawan